CBSE affiliation Number: 1031163

IMPORTANT Admission Withdrawal Rule, स्कूल से दाखिला निकलवाने के नियमके नियम एवं स्कूल डायरी ।

1. समय-समय पर व्हाट्सएप पर टी.सी./दाखला इत्यादि लेने के लिए अंतिमतिथि के बारे में जो भी नर्देश दिएजाएंगे उसका अनुपालन करना सभी पलकों एवं बालक/बालिकाओं के लिए अति आवश्यक होगा।

2. समय-समय पर स्कूल असेंबली में ,प्रार्थना के समय P.T.M.के समय, Whatsapp पर,ओर किसी भी माध्यम से एवं स्टूडेंट की डायरी में,जो निर्देश दिए जाते हैं, उनका अनुपालन करना अति आवश्यक है। 

3. जब भी स्कूल का फाइनल रिजल्ट होगा उस दिन से 30  दिन पहले टी.सी. की एप्लीकेशन देना अनिवार्य है अन्यथा नए सेशन सत्र की पहली इंस्टॉलमेंट जो भी स्कूल द्वारा या मैनेजमेंट द्वारा निर्देशित की गई होगी वह देना अनिवार्य होगी।

4. इसके अलावा किसी भी पलक को कोई समस्या होती है तो उन्हें पेटीएम में ही स्कूल आकर संपर्क करना होगा, अन्यकिसी भी समय स्कूल में अलाउ नहीं किया जाएगा।

 

प्रशासन ,

गो ग्रीन इंटरनेशनल स्कूल,

उज्जैन ।